जिले के दोहरी दीवार क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पंजाब से आई महिलाओं के एक गिरोह ने बस में चढ़ रही एक स्थानीय महिला को निशाना बनाने की कोशिश की। ये महिलाएं बेहद चालाकी से पीड़िता के गले में पड़ी सोने की चेन पर हाथ साफ कर रही थीं। हालांकि पीड़िता को उनकी हरकत का अहसास हो गया, और उसने तुरंत अपनी चेन को पकड़ लिया। खुद को पकड़े जाने की स्थिति में आरोपी महिलाएं भागने लगीं, लेकिन उनके हाथ में केवल चेन का कुंडा रह गया। महिला ने तुरंत शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो महिलाओं को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, सूत्रों के अनुसार, चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। यह भी सामने आया है कि गिरोह में और महिलाएं भी शामिल थीं, जो मौका पाकर वहां से फरार हो गईं। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि शहर में सक्रिय ऐसे गैंगों पर कड़ी नजर रखी जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।