CEO मनीष गर्ग से वापस लिए वित्त एवं योजना विभाग, IAS देवेश कुमार को सौंपा जिम्मा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रधान सचिव देवेश कुमार को वित्त योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इन पदों का जिम्मा संभाल रहे आईएएस मनीष गर्ग को भारमुक्त कर दिया गया है। मनीष गर्ग मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रधान सचिव चुनाव के पद पर कार्यरत हैं। इस संबंध में गुरुवार को मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

IAS देवेश कुमार

बता दें कि मनीष गर्ग के बाद वित्त विभाग का जिम्मा संभालने जा रहे 1998 बैच के आईएएस अधिकारी देवेश कुमार वर्तमान में शहरी विकास व टीसीपी के प्रधान सचिव हैं। मनीष गर्ग के मुख्य चुनाव अधिकारी होने के कारण उन्हें वित्त योजना समेत अन्य विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त गया है।

दरअसल आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी को सरकारी विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है। इसी साल अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना के मुख्य सचिव बनने के बाद मनीष गर्ग को वित्त योजना जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा सौंपा गया था।