केंद्र में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले का राहुल गांधी पर हमला

Central Minister of State for Social and Justice Empowerment Ramdas Athawale's attack on Rahul Gandhi

केंद्र में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज शुक्रवार को धर्मशाला में मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि राहुल गांधी एक बेकार नेता हैं वो विदेश में जाकर उल्टी सीधी बातें करते हैं उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी की आदत में ही शुमार है कि वो जब भी इंग्लैंड जाते हैं या फिर अमेरिका जाते हैं तो भारत के ही खिलाफ बात करते हैं अठावले ने कहा कि वो कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, अगर ऐसा है तो फिर उनकी 99 सीटें कैसे आ गईं अगर लोकतंत्र नहीं होता तो क्या राहुल गांधी लीडर ऑफ अपोजीशन बन सकते थे क्या। उन्होंने कहा कि आज भले ही हमारी सीटें कम आई हों मगर अपोजीशन फिर सशक्त हुआ है जो कि लोकतंत्र का ही एक हैल्दी पक्ष है और इसका अर्थ ये नहीं कि लोकतंत्र को मानने वाले नहीं हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, जिसे जनता जनमत देती है उसे सत्ता में बैठने का अधिकार है और इसी वजह से हम आज सत्ता में बैठे हैं इसी लोकतंत्र के बल पर कांग्रेस पिछले 60-70 सालों से सत्ता में रही है तब से लोकतंत्र प्रणाली भारत में है अठावले ने कांग्रेस के दिग्गज और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुये कहा कि राहुल गांधी ने जो आरक्षण के संबंध में बयान दिया है हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासियों के आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता और जो छीनने का प्रयास करेंगे उनकी पूरे देशभर में मुखालफत की जायेगी राहुल गांधी जब आएंगे तो उनसे भी इस बाबत जवाब लिया जायेगा और पूरे देश में दलित समुदाय और उनकी रिपब्लिकन पार्टी राहुल को जूते मारो अभियान शुरू करेगी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जूते मारने ही चाहिये वहीं शिमला में भड़की मस्जिद की आग को ठंडा करने का काम करते हुये अठावले ने कहा कि इस मामले में शासन-प्रशासन को बाबा भीम राव आंबेदकर के दिये हुये संबिधान के तहत ही मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिये, ताकि हिंदू मुस्लिम एकता बरकरार रहे।