केंद्र सरकार अपने दम पर हिमाचल में करें रेलवे लाइन का निर्माण : सीएम रेलवे लें बिछाने में हिमाचल का

बजट खो रहा संतुलन   : सीएम रेलवे लाइन बिछाने और मुआवजा देने केलिए हिमाचल सरकार करीबन 13 सौ करोड़ कर चुकी खर्च :  : सीएम
मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने   कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल का विशेष ख्याल रखा जाए।  ख़ास तौर पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए पूरा धन केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाया जाए।  यह बात उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के बेटे संजय शांडिल के रिटारमेंट पार्टी में कही।  उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन जो हिमाचल में आनी है उसके बनाने के लिए आधा खर्चा हिमाचल सरकार को देना पड़ता है।  वहीँ रेलवे लाईन बिछाने के लिए जो ज़मीन का मुआवजा लोगों को देना है वह भी हिमाचल सरकार को देना पड़ता है।  जिसके चलते वह बद्दी से चंडीगढ़ बनने वाले रेल मार्ग के लिए 186 करोड़ और बिलासपुर रेल लाइन के लिए 1100 करोड़ रूपये रेल विभाग को दिए है।  जिसकी वजह से उनके बजता का बड़ा हिस्सा रेल लाइन बिछाने में निकल रहा है  वह चाहते है कई केंद्र सरकार अपने दम पर हिमाचल में रेलवे लाइन स्थापित करें।