हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर सीपीआईएम सरकार के समर्थन में आ खड़ी हुई है। हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को लेकर सीपीआईएम भी सरकार से सुर मिलाते हुए इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठा रही है। इसी के चलते पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में सीपीआईएम राजभवन में राज्यपाल से मिली और आपदा में हिमाचल की मदद को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
राकेश सिंघा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र को हिमाचल प्रदेश की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए, जो केंद्र नहीं कर रहा है। उल्टा गलत आंकड़े देकर भाजपा राजनीति करने की कोशिश कर रही है। जो पैसा अभी तक केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिला है, वह प्रदेश का हिस्सा बनता था। उसी को पिछले बकाया के रूप में या एडवांस दिया गया है। केंद्र को हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान के लिए दस हज़ार करोड़ की राशि जारी करनी चाहिए।