सोलन में गुरु रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। गुरु रविदास मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने गुरु रविदास के दिखाए मार्ग को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संतों और गुरुओं द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए न केवल प्रतिबद्ध है बल्कि युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस विशेष दिन पर सभी गुरु रविदास मंदिरों में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप