कल रात सोलन में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

CCTV footage of the incident that happened in Solan last night surfaced

सोलन में बघाट बैंक के समीप स्कूटी और छोटे हाथी के बीच में टक्कर हो गई।  इस टक्कर में स्कूटी सवार के सर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसने दम तोड दिया। युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के नाम से हुई है और यह सोलन का ही रहने वाला बताया जा रहा है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। हरप्रीत सोलन के व्यवसायी मनमोहन सिंह का बेटा बताया जा रहा है। यह घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।  जिसमें  एक स्कूटी और छोटा हाथी टकराते हुए दिखाई दे रहा है।  जैसे ही घटना घटी हरप्रीत निढाल हो कर सडक पर गिर गया। तभी वहां से गुजरता  बाइक सवार उसकी मदद के लिए रुका लेकिन गौर तलब बात यह है कि जिस वाहन से टक्कर हुई वह मौके पर नहीं रुका।