कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर घूम रहा गोवंश,टैग लगे होने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही

 

शहर के मॉल रोड के साथ अब टेंक रोड पर भी आए टैग लगे आवारा पशु, सड़क दुर्घटनाओं को दे रहे न्योता,निगम, विभाग बेखबर

 

शहर से आवारा पशुओं को गौशाला भेजने का बीड़ा जहां नगर निगम और पशुपालन विभाग ने उठाया है ,और समय-समय पर वह आवारा पशुओं को गौशाला भी भेज रहे हैं परंतु फिर भी शहर में दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है खास बात तो यह है कि जितने भी आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं उन सभी के कानों पर टैग लगे हैं टैग लगे होने के बावजूद भी विभाग टैग से उनके मालिक को ट्रैक नहीं कर पा रहा, शहर की मुख्य सड़कों पर ही यह आवारा पशु घूमते रहते हैं जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ चुका है ।सड़क दुर्घटनाओं के साथ यह आवारा पशु कई बार शहर वासियों को भी चोटिल कर देते हैं ,परंतु पशुपालन विभाग और नगर निगम को यह आवारा पशु नजर ही नहीं आते।
उनका तो यह कहना है कि शहर में जितने भी आवारा पशु थे इन सभी को गौशाला भेज दिया गया परंतु इन दिनों रोजाना ही तीन आवारा गाय मॉल रोड पर घूमती रहती है ।

तो वहीं शहर वासियों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि पशुपालन विभाग और निगम की अनदेखी से आज शहर में आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गई, कई बार खुद ही यह पशु दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या फिर किसी और क्षति पहुंचा देते है, जहां हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है तो वही शहर की सड़कों पर इस तरह कड़कती ठंड में गोवंश का घूमना शर्मसार है।