एचआरटीसी ने एसबीआई के साथ किया एमओयू साइन .
एंकर:- एचआरटीसी बसों में नगद भुगतान के साथ कैशलेस भुगतान की सुविधा भी जल्द शुरू की जा रही है. इसी प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए HRTC प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर और एसबीआई के चंडीगढ़ जोन के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जैसवाल के बीच एक एमओयू साइन हुआ है.
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एचआरटीसी बसों में नगद भुगतान के साथ जल्द ही क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड , यूपीआई अथवा एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी टिकट के लिए भुगतान की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो मे शुरू की जाएगी. इसके उपरांत इसे प्रदेश के सभी स्थानों पर लागू किया जाएगा.
एचआरटीसी से एमओयू साइन करने के बाद एसबीआई के चंडीगढ़ जोन के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जैसवाल ने बताया कि प्रदेश में कैशलेस टिकटिंग की सुविधा प्रदान करने में एचआरटीसी ने पहल की है और एसबीआई इस सुविधा के लिए सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसबीआई की ओर से एचआरटीसी को 4500 टिकटिंग मशीने उपलब्ध करवाई गई है.