हिमाचल भवन की नीलामी के हाई कोर्ट के आदेशों का मामला

Case of High Court orders for auction of Himachal Bhawan

हिमाचल भवन की नीलामी के हाई कोर्ट के आदेशों का मामला
मामले कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान
जय राम ठाकुर पहले ये बताएं कि हिमाचल के हितैषी हैं या दुश्मन हैं
जब भी कोई फैसला सरकार के खिलाफ आता है तो जय राम ठाकुर खुश हो जाते हैं
ये मामला भाजपा सरकार के समय का है, 2009 में जब प्रेम कुमार धूमल सीएम थे
धूमल सरकार के समय अपफ्रंट मनी लिया गया था
सरकार कॉन्टिन्यूटी में चलती है और ये मामला पूर्व की भाजपा सरकार के समय का है
बयान देने से पहले इस पर विचार करना चाहिए कि ये फैसला प्रदेश हित्त में है या नहीं
ऐसा लग रहा है कि जय राम ठाकुर हिमाचल का नुकसान होते देखना चाहते हैं
हिमाचल का नुकसान होते ही जय राम ठाकुर खुश हो जाते हैं
आपदा में केंद्र से कोई मदद नहीं मिली तो जय राम ठाकुर खुश हो गए
भाजपा प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली हुई है- जगत सिंह नेगी