कंडाघाट के समीप कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें से एक बाइक सवार कार से टकराने के बाद कई फीट हवा में उछला और एक सडक से दूसरी बंद पडी सडक पर जा गिरा । इतने में जिस कार से उसकी टक्कर हुई उसके पीछे से आ रही बाईक भी सडक पर गिरे युवक को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गई और वह भी सडक पर पलट गई। वह भी हल्के रूप से घायल बताए जा रहे है। कार ने जिस बाइक को टक्कर मारी वह दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हे आईजी एमसी शिमला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। आप को बता दें कि फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी जगह जगह सडक को बंद कर सडक को सिंगल कर देती है जिसकी वजह से चालक परेशान रहते है और इस तरह की घटनाएं हो जाती है। फोरलेन निर्माण में जुटी कम्पनी को जगह जगह साइन बोर्ड लगा कर चालकों को जागरूक करना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके