मंडी में चलाया ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान

Campaign launched against drunk and drive and rash driving in Mandi

एसपी मंडी साक्षी वर्मा अब एक्शन मोड पर आ गई हैं। साक्षी वर्मा ने ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। मंडी पुलिस ने एसपी ने निर्देशों पर जिला के सभी थानों में अभियान शुरू किया और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। 24 सिंतबर से 8 अक्तूबर तक विशेष अभियान के अंतर्गत 176 वाहन चालकों के चालान काटे गए। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 68 चालकों के लाइसेंस रद्द करने के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा 66 वाहन चालकों को डिटेन किया गया है। प्रदेश में 24 सिंतबर से 8 अक्तूबर तक विशेष अभियान के अंतर्गत 1,246 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं अभियान के अलावा मंडी पुलिस ने इस वर्ष अब तक लगभग 281 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करवा दिए हैं। जबकि 72 लोगों को थाने की हवा भी खिलाई है। इसके अलावा म डी पुलिस ने इस वर्ष 964 वाहन चालकों के चालान ड्रंक एंड ड्राइव केस में काटे हैं। इसके साथ ही मंडी पुलिस लोगों को शराब पीकर गाड़ी ना चलाने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं लोगों से नियमों की अवहेलना ना करने का भी आग्रह किया जा रहा है। पुलिस ने नियमों की अवहेलना और रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया है। मंडी पुलिस द्वारा सदर, बल्ह और सुदंरनगर के थाना प्रभारियों को 20 दिनों तक स्पैशल कैंपेन चलाने को कहा गया है।