देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ मामाँ के नाम अभियान की शुरुआत जिला बिलासपुर के मकड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ऊटपुर गांव से की गई l इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l मुख्य अतिथि रणधीर शर्मा ने अभियान का आगाज स्वयं पौधरोपनकर किया l
इस मौके पर विधायक रणधीर शर्मा ने जहां पर लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया वहीं पर उन्होंने कहा कि यह अभियान हर व्यक्ति के लिए है कि वह अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष लगाएं और उसका संरक्षण भी करें
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5000 वृक्ष लगाए जाए
उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाया है जिसके तहत आज यहां पर वृक्ष लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई है
उन्होंने कहा कि जंगलों में आग की घटनाएं प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है उन्होंने लोगों को कहा कि जंगलों मेंआग लगने से जहां पर करोड़ों की बन संपदा नष्ट होती हैं
वहीं पर असंख्य जीव जंतुओं का नाश हो जाता है जिससे बड़ा कोई पाप नहीं है
उन्होंने जनता से आवाहन किया कि जंगलों को आग से बचाए और हो सके तो पेड़ हर व्यक्ति एक-एक पेड़ लगाए ताकि हमारे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे ।