हिमाचल में आई आपदा के बाद की स्थिति पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान

Cabinet Minister Vikramaditya Singh's statement on the situation after the disaster in Himachal

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान
हिमाचल में आई आपदा के बाद की स्थिति पर कहा
सरकार पुनर्बहाली का काम गंभीरता से कर रही
प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया है
लोकनिर्माण पूरी मजबूती से कर रहा काम
सड़कों को बहाली के लिए युद्ध स्तर पर हो रहा काम
बह चुके पुलों की जगह वैली ब्रिज लगाए जा रहे
20 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को राज्य सरकार ने आपदा राहत से दिए
82 सड़कें अभी भी अवरुद्ध है, जिसे बहाल करने में लगे हैं
38 सड़कें आज शाम तक बहाल होंगी
300 करोड़ का नुकसान लोकनिर्माण विभाग को हुआ है
शिमला-मंडी और कुल्लू के डीसी के साथ चर्चा की है
8 शव मंडी के पद्धर में बरामद किए गए हैं