आने वाले वर्ष से सोलन वासियों को बेहद उम्मीदें है। यह कहना है सोलन शहर वासियों का। उन्होंने कहा कि 2024 से उन्हें बेहद उम्मीदें थी लेकिन इस वर्ष में न मौसम ने साथ दिया और न ही व्यवसाय अच्छा रहा .सभी को थोड़ी मायूसी हाथ लगी। किसान भी बेहद परेशान रहा। सोलन में बारिश नहीं हो रही थी । किसानों के खेत सूख रहे थे । जिसकारण वह अभी तक मटर की बिजाई नहीं कर पाए है। वहीँ बाज़ार में लगातार मंदा चल रहा है। दुकानदारों को बहुत सी उम्मीदें थी कि उनका व्यवसाय अच्छा होगा लेकिन लगातार मंदी का माहौल देखा जाए रहा है।
सोलन शहर वासियों ,मुकेश शर्मा , मुकेश गुप्ता और दीप्ती शर्मा ने नए वर्ष में उम्मीद जताई कि जिस तरह 2024 ने सभी वर्गों को मायूस किया उतनी अधिक ख़ुशी आने वाला वर्ष उनके लिए लेकर आएगा। जिसमें समय से बारिश होगी और गर्मी पड़ेगी। वहीँ व्यवसाय के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा। जितना भी नुक्सान बीते वर्ष में हुआ है उसकी भरपाई 2025 में होगी। उन्होंने कहा कि सोलन के व्यवसायियों को उम्मीद थी कि सर्दियों में काम अच्छा होगा लेकिन वह भी नहीं हुआ है। अब नया वर्ष आने वाला है तो वह उम्मीद करते है की यह नई ख़ुशी सभी के लिए लेकर आएगा