होटल ढाबों की चाबियां मुख्यमंत्री को सौंपने की व्यवसायियों ने दी चेतावनी 

Businessmen warned to hand over the keys of hotels and dhabas to the Chief Minister

परवाणु शिमला पर स्थित होटल और ढाबा व्यवसायियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह उनके व्यवसायिक परिसरों के आगे की सडक को तुरंत खुलवा दें अन्यथा वह अपने होटल ढाबों की चाबी मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को सौंप देंगे।  ऐसी चेतावनी उन्होंने इस लिए दी है क्योंकि उनके व्यवसायिक परिसरों के आगे की सडक  बिना वजह एनएचएआई ने बंद की है। जिसकी वजह से उनका व्यवसाय बेहद प्रभावित हो रहा है।  बैंकों का कर्ज उन पर दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। कर्मचारियों की देनदारियां  भी उन्हें अब बोझ लगने लगी है।  उनके पास जमा धन भी खत्म होने की कगार पर है। सरकारी व्यवस्था से वह बेहद परेशान है। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले पिछले वर्ष  प्राकृतिक आपदा के कारण  परवाणु शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर  कई सडकें धंस गई थी।  करीबन आधा दर्जन होटल और  ढाबे ढह गए थे। जिसकारण सारा व्यवसाय शून्य हो गया था। धीरे धीरे व्यवसाय वापिस पटरी पर आ रहा है। लेकिन कुछ होटल और ढाबों का व्यवसाय अभी भी न के बराबर है। क्योंकि उनके आगे की सडक अभी भी बंद पडी है।

जाबली के समीप स्थित होटल और ढाबा व्यवसायियों नरेंद्र शर्मा और सुनीता  ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि  वह उपायुक्त सोलन और विधायक  को अपनी समस्या से अवगत करवा चुके है।  लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।  वह कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है। लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई गौर नहीं कर रहा है।  उन्होंने कहा कि सडक को अगर दस मीटर आगे से रास्ता दे दिया जाए तो उनकी समस्या का हल निकल सकता है। लेकिन एनएचएआई का रवैया ठीक नहीं है। इस लिए वह मजबूरन यह चेतावनी दे रहे है कि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का हल निकाला जाए अन्यथा वह अपने व्यवसायिक परिसरों की चाबियां मुख्यमंत्री को सौंप देंगे।