हमीरपुर स्पोर्ट्स सोसाइटी के 63 लाख के किराये पर कुंडली मार बैठे व्यापारी

Businessmen sitting on the rent of Hamirpur Sports Society for Rs 63 lakhs

हमीरपुर बस स्टैंड के सामने बनी स्पोर्ट्स सोसाइटी की दुकानों के लाखों रूपये के किराये पर पिछले लम्बे समय से व्यापारी कुंडली मारकर बैठ गए है! स्पोर्ट्स सोसाइटी के अधिकांश ऐसे व्यापारी है जो अपनी दुकानों का किराया जमा नहीं करवा रहे है! जबकि इन दुकानों का किराया लाखों मे बनता है ।हालांकि किराये की रिकवरी के लिए प्रशासन इन व्यापारियों से पत्राचार करते हुए कई बार नोटिस जारी कर चूका है बाबजूद इसके व्यापारियों ने किराये की अदायगी नहीं कर रहे है । दुकानों के किराये की लाखों रूपये की रिकवरी के लिए अब प्रशासन ने डिफाल्टर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है । अव प्रशासन कोर्ट के माध्यम से किराये की रिकवरी करेगा। विभागीय रिकार्ड के मुताबिक स्पोर्ट्स सोसाइटी के इस कंप्लेंक्स मे व्यापारियों को अलाउट हुई दुकानों का 63 लाख के किराये की रिकवरी पेंडिंग है जिसकी नोटिस के बाद भी व्यापारी अदायगी नहीं कर रहे है।

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला प्रशासन ने बस स्टैंड के सामने स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स मे दुकानों का निर्माण कर उन्हें व्यापतियों को सुनिचिचित किराये की दर पर अलाउट किया है! हालांकि सभी दुकाने अलाउट नहीं हुई है लेकिन जो अलाउट हुई है उनमे व्यवसाय कर रहे अधिकांश व्यापारियों लम्बे समय से किराया नहीं दे रहे है! जिसके चलते यह राशि अब 63 लाख रूपये के करीब पंहुँच चुकी है! प्रशासन ने किराये की बसूली के लिए अब इनमे से 28 व्यापारियों के खिलाफ कोर्ट मे केस दर्ज किया है! जिसपर एसडीएम कोर्ट में सुनवाई 26 अक्टूबर को सुनिश्चित है! उधर जिला प्रशासन की माने तो सभी डिफाल्टर व्यापारियों से किराये की रिकवरी की जायेगी! किराये का भुगतान न करने बाले व्यापारियों की दुकानों को सील किया जाएगा और नए लोगों को दुकाने आबंटित की जाएंगी।

एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस कंप्लेंक्स से दस दुकाने नगर परिषद व 10 दुकाने स्पोर्ट्स विभाग को भी अलाउट की है! जिनकी अभी तक ऑप्शन नहीं हुई है! इसके आलावा स्पोर्ट्स सोसाइटी की और भी बहुत दुकाने इस कम्प्लेक्स मे खाली पड़ी हुई है जिन्हे प्रशासन जल्द नए लोगों को अलाउट करने की तैयारी मे है ।
बाइट संजीत सिंह
एसडीएम हमीरपुर

एसडीएम हमीरपुर संजीत ने बताया कि शहर मे बनी स्पोर्ट्स सोसाइटी की दुकानों का 63 लाख रूपये की रिकवरी पेंडिंग चल रही है! डिफाल्टर 28 व्यापारियों के खिलाफ रिकवरी के लिए कोर्ट मे केश दर्ज करवाया गया है! 26 अक्टूबर को इस मामले पर कोर्ट मे पेशी सुनिश्चित है इस वावत इन्हे कोर्ट नोटिस भी जारी किए गए है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *