पैसे की कमी , बढ़ती महंगाई और लगातार फैलते ऑन लाइन के व्यवसाय से व्यवसाय हुआ चौपट 

Business ruined due to lack of money, rising inflation and continuously expanding online business.

दीपावली के त्यौहार   से सोलन के व्यवसायियों  को बहुत सी उम्मीदें है।  वह उम्मीद कर रहे है कि लोग इस त्योहार के लिए जम कर खरीदारी करेंगे और उन्हें अच्छा मुनाफ़ा होगा।  कुछ व्यवस्यायी ऑनलाइन व्यवसाय से चिंतित भी दिखे। उनका मानना है कि ऑनलाईन की वजह से स्थानीय छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट होता जा रहा है। उन्हें बेहद नुक्सान उठाना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह चलता रहा तो कई व्यवसाय बंद हो सकते है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सोलन के व्यवसाइयों ने कहा कि जिस तरह गत वर्षों में व्यवसाय होता था उस तरह से व्यवसाय नहीं हो रहा है।  जिसकी वजह पैसे की कमी और बढ़ती महंगाई और लगातार फैलता ऑन लाइन का व्यवसाय है।  उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की वजह से उनका व्यवसाय लगातार चौपट हो रहा है।  वहीँ कुछ व्यवसायियों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार समय से पहले वेतन और डीए  की किश्त जारी कर रही है जिसकी वजह से कर्मचारियों के पास पैसा आएगा तो दिवाली के  त्यौहार  पर अच्छी खरीददारी की जा सकती है।