सोलन में पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनावों के समय में सोलन शहर में पार्किंग बनाने के कई दावे करते है लेकिन सत्ता में आते ही वह अपने वादे भूल जाते है। सोलन शहर में कई वर्षों में नगर निगम कोई नई पार्किंग का निर्माण नहीं कर पाया। एक पार्किंग काफी वर्षों से बन रही है लेकिन अभी उसे पूरा होने में कितने वर्ष और लगेंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। पार्किंग न होने की वजह से शहर का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्राहक बाज़ारों में आने से कतराने लगे है। पार्किंग शहर में उपलब्ध नहीं है। अगर ग्राहक सड़क पर वाहन खड़ा करता है तो उसका चालान हो जाता है।
रोष प्रकट करते हुए व्यापारियों नरेंद्र और शिव ने कहा कि सोलन शहर में पार्किंग की बेहद आवश्यकता है लेकिन पार्किंग का निर्माण नहीं हो रहा है। जिसका सीधा असर उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है। ग्राहक अपने वाहनों से बाज़ार आ नहीं पाते क्योंकि उन्हें चालान का डर सताता है। जो भूले से शहर में आ जाता है और कुछ देर के लिए अपना वाहन सड़क पर लगाता है तो उसका चालान काट दिया जाता है। ऐसे में वह चाहते है कि सोलन में पार्किंग का निर्माण हो जहाँ ग्राहक या शहर वासी अपने वाहनों को खड़ा कर शहर में बेख़ौफ़ घूम सके।