बगलामुखी मंदिर के पास बस-कार में टक्कर, बड़ा हादसा टला

देहरा ): नेशनल हाईवे 503 पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे बगलामुखी मंदिर के पास एक बड़ा हादसा टल गया। तीखे मोड़ पर यात्रियों से भरी HRTC बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा सीरा दा भरो नामक स्थान पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, HRTC बस होशियारपुर से धर्मशाला जा रही थी और कार देहरा की ओर से आ रही थी। टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बस को भी नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। HRTC द्वारा दूसरी बस बुलाकर सभी यात्रियों को धर्मशाला भेजा गया।

हरिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तेज मोड़ और गति को हादसे का कारण माना जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।