विवेक शर्मा भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अफसरशाही अब सिर्फ बेलगाम नहीं, बल्कि पूरी तरह से बेपरवाह होती जा रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, अगर अधिकारी हों तो हिमाचल जैसे, वरना न हों तो बेहतर है और 1984 की फिल्म‘शराबी’ का हवाला देते हुए प्रदेश की होली पार्टी पर सवाल उठाए।उन्होंने आरोप लगाया कि होटल होलीडे होम शिमला में आयोजित एक सरकारी होली समारोह में 75 से अधिक अधिकारी अपने परिवार सहित शामिल हुए, जिसकी अनुमानित लागत ₹1,22,020 बताई जा रही है। यह खर्च GAD विभाग द्वारा वहन किया गया, और मुख्य सचिव स्वयं इस समारोह के अतिथि थे।भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में कर्मचारियों को एरियर नहीं मिल रहा, अस्पतालों में पर्चियों के पैसे वसूले जा रहे हैं और ठेकेदारों को महीनों से भुगतान नहीं हो रहा, वहीं अफसरशाही होली के जश्न में व्यस्त है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री समोसा खाएं तो जांच बैठ जाती है, लेकिन लाखों रुपये की अफसरशाही दावत पर कोई आवाज़ नहीं उठ रही है ।विवेक शर्मा ने चेताया अगर कांग्रेस सरकार ने इस बेलगाम अफसरशाही पर लगाम नहीं लगाई, तो ये अधिकारी एक दिन प्रदेश को भी बेच देंग और उसे भी व्यवस्था परिवर्तन कह देंगे! । उन्होंने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की।बाइट भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा