लक्कड़ बाजार में खड़ी बुलेट बाइक में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

कोटला नाला में जुडियो के सामने लक्कड़ बाजार जाने वाली सड़क पर खड़ी एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राजगढ़ रोड और लक्कड़ बाजार की सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। घबराए हुए लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती रही। कुछ ही देर में बिजली और टेलीफोन की तारें पिघलने लगीं, और लपटें आसपास की इमारतों की तीसरी मंजिल तक पहुंच गईं। इस भयावह नज़ारे को देखकर लोग सहम गए।

बुलेट बाइक के मालिक ने बताया कि उन्होंने पिछले दिन ही अपनी बाइक की सर्विस करवाई थी। लेकिन आज अचानक बाइक की टंकी से पेट्रोल लीक होने लगा और अचानक उसमें आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए बाइक मालिक तुरंत दमकल विभाग पहुंचे और फायर ब्रिगेड को मौके पर लेकर आए। लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिर बाइक में आग लगने का असली कारण क्या था।