बजट सत्र 2024 के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. बजट सत्र 2024 के दौरान आज का दिन खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. सरकार के रूख का समर्थन करने के लिए सभी बीजेपी सासंदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इसके लिए व्हीप जारी किया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार अंतरिम बजट पेश किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023-24 अनुदान की अनुपूरक मांगों को दर्शाने वाला एक वक्तव्य (अंग्रेजी और हिंदी में) भी मेज पर रखेंगी. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. वहीं, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने 2019 से 2022 के बीच सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए चुने गए 1.5 लाख युवाओं की तत्काल नियुक्ति और पुरानी भर्ती प्रणाली को बहाल करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
संसदीय समिति द्वारा तैयार की गई ‘क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला’ पर एक रिपोर्ट सोमवार को राज्यसभा में प्रस्तुत की जानी है. विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति (सत्रहवीं लोकसभा) का दस्तावेज सुबह 11 बजे इसकी बैठक के तुरंत बाद उच्च सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल और प्रकाश जावड़ेकर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद पर विभाग-संबंधित विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति (17वीं लोकसभा) की 28वीं रिपोर्ट की एक प्रति (अंग्रेजी और हिंदी में) मेज पर रखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट में समिति ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों आयामों को शामिल करते हुए आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सरकार को सिफारिशें की गई हैं. समिति की रिपोर्ट के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 विधेयक को बाद में राज्यसभा में पेश करेंगे. सदन बाद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू करेगा.