देश के नामी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) की लाइफ लाइन टूटी है। बद्दी का मुख्य बैरियर पुल का एक पिलर ढह गया, इस वजह से पुल बीचोंबीच से झुक गया है। आलम ये हो गया है कि पैदल भी पुल को पार नहीं किया जा सकता।
NH 105 का ये पुल समूचे औद्योगिक क्षेत्र की रीढ़ है। बड़ी बात ये है कि बार-बार पुल के ध्वस्त होने की आशंका जाहिर की जा रही थी, लेकिन समय रहते ही नेशनल हाईवे विंग नहीं जागा। बताया जा रहा है कि इस पुल के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र से रोजाना लगभग 300 करोड़ का कारोबार होता है।
हालांकि, पुलिस ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन पुल के बंद हो जाने की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ (BBN) में पुलिस को एक तरफ जहां क्राइम की वारदातों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक की परेशानी भी बड़े स्तर पर झेलनी पड़ती है।
जानकारों ने बताया कि समय रहते ही युद्धस्तर पर कार्य कर पुल को बचाया जा सकता था, लेकिन लापरवाही बरती गई। फिलहाल पुलिस ने चंडीगढ़ व पंचकुला के ट्रैफिक को सिसवां की तरफ से डायवर्ट किया है। बीबीएन में प्रवेश के लिए मारनवाला व बरोटीवाला के वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वो सुबह 4 बजे से निजी तौर पर भी बारिश के नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने को लेकर बुधवार शाम बीबीएनए व औद्योगिक संगठनों की बैठक भी रखी गई है।
उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 6 जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।