एक माह से चल रही बृजेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन बसाल पंचायत के हेलीपैड पर आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश भर से आई टीमें अपना दम खम दिखा रही है जीतने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए सारी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आ रही है यह जानकारी प्रधान मदन ठाकुर ने मीडिया को दी।
: अधिक जानकारी देते हुए प्रधान मदन ठाकुर ने बताया कि बृजेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता एक माह से आयोजित की जा रही है। में प्रदेश भर से आई 65 टीमें भाग ले रही है और इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को 81 000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और द्वितीय रहने वाले टीम को 41000 पर की नगद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता के समापन समारोह है इस मौके पर उद्योगपति नरेंद्र सिंह घुम्मन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित होते रहनी चाहिए ताकि युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग हो सके और वह नशे से दूर रह सकें।