सोलन के ब्रिज कला में ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें सोलन जिला से आए युवक युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस ऑडिशन में एनएसडी के फ्रोफेसर अनिल शर्मा,शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पार्थ शर्मा और शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संयोजक ओजस बतौर निर्णायक मंडल की भूमिका में नज़र आए। ऑडिशन में बच्चों ने एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। आप को बता दें कि, हिमाचल की संस्कृति को लेकर कला केंद्र द्वारा पांच फ़िल्में बनाई जा रही है। उनमें चुने गए युवक युवतियों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा।
अधिक जानकारी देते हुए निर्णायक भूमिका निभा रहे एनएसडी के फ्रोफेसर अनिल शर्मा, शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पार्थ शर्मा और शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संयोजक ओजस ने बताया कि ऑडिशन में युवक युवतियों ने अपना अपना हुनर दिखाया। जिनमें हुनर या आत्मविश्वास की कमी नहीं थी बल्कि उन्हें सही मार्ग दिखा कर उनकी कला को निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ब्रिज कला केंद्र युवक युवतियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका दे रहा है। जो उनका सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अगर आयोजित होंगे तो हिमाचल की कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलेगा।