BREAKING : हिमाचल में भीषण अग्निकांड, प्रवासी झुग्गियों में आग लगने से मां-बेटे सहित 3 की मौत
ऊना, 17 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में शनिवार देर रात प्रवासी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें झुलसने से महिला सहित उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। वहीं महिला का पति भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब 11:00 बजे बाथू में पेश आई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश बाथु व महिला का 9 महीने का बेटा अंकित व 5 साल की एक अन्य मासूम बच्ची नैना के रूप में हुई है। वहीं महिला का पति विजय शंकर (30) क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से PGI चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।