देर रात सोलन से पपलोल आ रही एचआरटीसी बस के ड्योंडा के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। जैसे ही इस बात की खबर सवारियों को लगी तो अचानक बस में हड़कंप मच गया। लेकिन इस दौरान एचआरटीसी बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा दिया। गनीमत यह रही कि बीएस टक्कर होने के बाद रुक गई। अगर नहीं रूकती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना के किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है लेकिन HRTC की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए है और बसों की खस्ता हालत पर लोग अब प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 10-15 सवारियां बस में मौजूद थी।