हिमाचल में कांग्रेस की हार पर दूसरे दिन भी मंथन, कांगड़ा-शिमला संसदीय क्षेत्र के नेता बता रहे हार की वजह

Brainstorming on the defeat of Congress in Himachal for the second day, leaders of Kangra-Shimla parliamentary constituency are giving the reason for the defeat.

कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हिमाचल की  चारों लोकसभा सीटों  में करारी हार पर मंथन कर रही है। आज कांगड़ा और शिमला संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी, विधायक व प्रत्याशी, जिला व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वन टू वन फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया और रजनी पाटिल के समक्ष हार के कारण गिना रहे हैं।
बीते रोज़ हुई चर्चा के बारे में रजनी पाटिल और पीएल पुनिया ने बताया कि मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नेताओं ने सरकार व संगठन में समन्वय नहीं होने, टिकट आवंटन में देरी, पार्टी नेताओं की अनदेखी, सरकार में एक गुट विशेष के लोगों की ताजपोशी, बेलगाम अफसरशाही, मोदी फैक्टर और राम मंदिर जैसे मुद्दे को हार की वजह बताया है। ये सारी रिपोर्ट तैयार कर कमेटी आलाकमान को सौंपेगी।