सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) डॉ. पूनम बंसल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय भवन में बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) तथा बूथ स्तर अधिकारी पर्यवेक्षक के साथ 12डी फार्म के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पात्र वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा बारे विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के 85 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के तथा दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं की जानकारी एकत्रित करें, ताकि ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ फार्म 12डी के माध्यम से उक्त मतदाताओं को उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से कम है, लेकिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए बूथ पर स्वयंसेवक तथा व्हीलचेयर का प्रबन्ध किया गया है।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ 22 अप्रैल, 2024 से 12डी फार्म पात्र मतदाताओं से एकत्रित करना आरम्भ कर देंगे।
उन्होंने पात्र मतदाताओं से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपना सहयोग करें।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के 85 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के तथा दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं की जानकारी एकत्रित करें, ताकि ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ फार्म 12डी के माध्यम से उक्त मतदाताओं को उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से कम है, लेकिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए बूथ पर स्वयंसेवक तथा व्हीलचेयर का प्रबन्ध किया गया है।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ 22 अप्रैल, 2024 से 12डी फार्म पात्र मतदाताओं से एकत्रित करना आरम्भ कर देंगे।
उन्होंने पात्र मतदाताओं से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपना सहयोग करें।