विकास खंड के कंडईवाला की जल प्रलय में लापता महिला का शव घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर हरियाणा के नारायणगढ़ इलाके में बरामद किया गया है। महिला की पहचान बिंदर देवी पत्नी पाला राम के तौर पर की गई है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में करवाया गया। इसके बाद क्षत-विक्षत हालत में बरामद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बता दें कि इसी दिन विक्रमबाग पंचायत में भूस्खलन के चलते गुज्जर परिवार के 14 वर्षीय बालक की भी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला एक निजी रिजोर्ट में काम करती थी। शाम को रिजॉर्ट से कंडईवाला गांव पैदल ही लौट रही थी। कुछ महिलाओं ने उसे आगे न जाने की भी सलाह दी थी, लेकिन महिला नहीं रुकी। पलक झपकते ही वो पानी के तेज बहाव में ही बह गई थी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
दीगर है कि कंडईवाला की जल प्रलय में 27 नन्हे स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे थे। अचानक ही सड़क पर मलबे के साथ पानी आ गया। निजी स्कूल की बस मलबे में फंस गई थी। कालाअंब के थाना प्रभारी ने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।