सोलन में आज से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज़ हो गया है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्रों की हलचल देखने को मिली, जहां वे पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ पहुंचे। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा कर, छात्र परीक्षा भवन में प्रवेश कर अपनी सीटों पर बैठ गए।गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित हो सके। प्रधानाचार्य लक्ष्मी श्याम ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थी थोड़े घबराए हुए थे, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित किया गया और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने लक्ष्मी श्याम बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी बरती जा रही है। परीक्षाएं CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही हैं, जिससे नकल की कोई गुंजाइश न रहे। छात्रों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने ज्ञान और मेहनत पर भरोसा करें और बिना किसी डर के परीक्षा दें।
बाइट लक्ष्मी श्याम प्रधानाचार्य