क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर बंद पड़ी नाली आज मरीजों के लिए आफत बन गई , ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सुबह सवेरे ही नाली का सारा गंदा पानी नाली के ऊपर से बह रहा था जिसके चलते मरीजों को कूद कर अस्पताल के अंदर जाना पड़ा,, बंद पड़ी नाली से जहां आज मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा तो वही नाली का गंदा पानी अस्पताल के मुख्य द्वार से अंदर तक चला गया था जिससे अस्पताल परिसर में ही गंदगी का आलम साफ नजर आने लगा।
लंबे समय से अस्पताल के बाहर बनी नाली ब्लॉक हुई है जिसे आज तक साफ नहीं किया गया और जिसका खामियाजा आज अस्पताल में आई मरीजों को भुगतना पड़ा, जब क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर ही आलम यहा है तो शहर में क्या हालात बने होंगे यह कहना मुश्किल है,,
तो वही नाली के ब्लॉक होने से गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा जो लोग तो खुद कर रास्ता पर गए वह तो निकल गए परंतु अधिकतर मरीज तो उसी गंदगी से गुजरते हुए अस्पताल पहुंचे , परंतु निगम ने इस बंद पड़ी नाली को अभी तक सही करवाने के लिए कोई कार्य नहीं किया जिसका खामियाजा आज आम जन मानस को भुगतना पड़ा।