राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड में आज खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुदर्शन शर्मा और स्कूल एसएमसी अध्यक्ष ललित शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए केंद्र अध्यक्ष दयाराम ठाकुर बताया कि कुठाड खंड केंद्र के अंतर्गत आने वाले 10 प्राइमरी कलस्टर और 13 प्राइमरी कलस्टर स्कूलों के 310 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस बाल मेले मैं विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। जिसमें सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, म्यूजिकल चेयर, साइंस क्विज, डिक्लेमेशन अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के प्रतिभा को निखारना तथा उनके विकास के लिए बहुत जरूरी है बाल मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के जीवन में व्यवहारिक गुणों के साथ व्यवसायिक गुणों का विकास करना है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेन्द्र ठाकुर, खंड प्राथमिक अधिकारी राजेंद्र कुमार, वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा, प्रिंसिपल सुधीर शर्मा, सुपरीटेंडेंट जितेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा उपस्थित रहे।