बॉयस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में आज बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में एडीसी अजय यादव बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए ।मेले में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं स्कूल में आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि अजय यादव ने कहा कि बाल विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए बाल मेला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
स्कूल के प्रधानाचार्य जे एस नेगी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए है बाल मेला प्रत्येक स्कूल में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी स्कूल में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और जो भी विद्यार्थी इसमें से विजय हासिल करेंगे उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जिला स्तरीय प्रतियोगिता की में आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि आज हो रही प्रतियोगिताओं में . भाषण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता ,ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता ,और चित्रकला प्रतियोगिता भी शामिल है। . इन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कई तरह की फन गेम्स का भी आयोजन स्कूल में किया जा रहा है।