हिमाचल की सियासत में गर्मी चरम पर है। बीजेपी के दो सांसद कंगना रनौत और सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है, लेकिन कांग्रेस ने भी पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत ने अपने निजी बिजली बिल को हथियार बनाते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला किया और कहा कि अब बंद मीटरों का भी सरकार भारी-भरकम बिल वसूल रही है। वहीं सांसद सुरेश कश्यप ने तो कांग्रेस सरकार को गिरने के कगार पर बता डाला। लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमन सेठी ने इन बयानों को फिजूल की बयानबाजी’ करार देते हुए तीखा पलटवार किया। सेठी ने कहा, बीजेपी का मतलब ही है – बेहद झूठी पार्टी। इसका महाविद्यालय दिल्ली में है और इसके नेता वहीं से झूठ की डिग्री लेकर हिमाचल आकर बयानबाजी कर रहे हैं।
अमन सेठी ने कंगना पर सीधे सवाल उठाते हुए कहा, न जाने बीजेपी महाविद्यालय से उन्होंने कैसी शिक्षा ली है, लेकिन झूठ बोलने में सबको पीछे छोड़ने की होड़ में लगी हैं। तथ्य और तर्क उनके एजुकेशन सिस्टम में शायद सिखाए नहीं गए।सुरेश कश्यप के बयान को खारिज करते हुए अमन सेठी ने कहा कि बीजेपी अंदरूनी कलह में उलझी हुई है, अपना प्रदेश अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही है और सरकार गिराने के ख्वाब देख रही है। उन्होंने खुलासा किया कि बीजेपी में पांच गुट सक्रिय हैं और राजीव बिंदल के खिलाफ दिल्ली में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है। सेठी ने सख्त लहजे में कहा, पहले अपना अध्यक्ष तो बना लो, फिर हिमाचल सरकार को गिराने के सपने देखना। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बयानबाज़ी से जनता का ध्यान भटकाने में लगी है, क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है।
बाइट अमन