हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को भारतीय जनता पार्टी के सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने पूरी तरह से दिशाहीन, अव्यवहारिक और झूठे वादों का पुलिंदा करार दिया है।उन्होंने कहा कि यह बजट जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है और प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोई ठोस योजना इसमें नहीं दी गई है। भाजपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट में है, लेकिन बजट में बढ़ते कर्ज की अनदेखी की गई है।
शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने दावा किया कि 31 मार्च 2023 तक हिमाचल प्रदेश का कर्ज ₹76,185 करोड़ था, जो अब ₹1 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। इसके बावजूद सरकार के पास इस कर्ज को चुकाने की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। कर्मचारियों को केवल 3% महंगाई भत्ता देकर सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 10 गारंटियों का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई भी वादा पूरी तरह लागू नहीं हुआ। महिलाओं को ₹1500 मासिक भत्ता देने की योजना केवल घोषणाओं तक सीमित रही, जबकि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी अधूरा है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर कर बढ़ाकर जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है, जिससे महंगाई और बढ़ेगी। बाइट शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता