दिल्ली में भाजपा जीती , सोलन मनाया गया जश्न दिल्ली जीता अब हिमाचल की बारी है

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को लेकर सोलन में भाजपा सोलन शहरी मंडली ने जश्न का आयोजन किया। शहरी भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सोलन के पुराने बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । ढोल नगाड़ों की थाप पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीँ पटाखे फोड़ कर अपनी जीत का संदेश सभी सोलन वासियों को दिया।

इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता , नेता राजेश कश्यप , डिप्टी मेयर मीरा आनंद , तरसेम भारती ने कहा कि जो आम आदमी पार्टी सेमुख्यमंत्री पद के दावेदार थे उन्हें भी चुनावों पर भाजपा ने पटखनी दी है। वहीँ आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब के ताजमहल को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप के मकड़ जाल को तहस नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जीत ली है अब हिमाचल की बारी है। जो हाल दिल्ली में आप का हुआ है वही हाल हिमाचल में कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुम्मकिन है के नारे के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *