हरिपुरधार बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल जानने के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि सूद ने सोलन स्थित क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की तथा चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।
रश्मि सूद ने कहा कि उनका अस्पताल पहुंचने का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह जानना है कि घायलों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता तो नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर पार्टी संगठन हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाएगा।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि सूद ने बताया कि हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासद घटनाएं पूरे समाज को झकझोर कर रख देती हैं और इस समय पीड़ित परिवारों को भावनात्मक संबल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।
रश्मि सूद ने यह भी बताया कि भाजपा संगठन द्वारा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लिया गया है, ताकि राहत और सहायता कार्यों में किसी प्रकार की कमी न रहे। प्रशासन के साथ मिलकर आगे की सभी आवश्यक कार्रवाइयों पर नजर रखी जा रही है, जिससे पीड़ितों को समय पर उचित सहायता मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल राजनीतिक रूप से, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव सहयोग जारी रहेगा