राहुल गांधी के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा, विदेश में दिए गए बयान पर जताया एतराज

BJP took to the streets against Rahul Gandhi, expressed objection to his statement made abroad

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी उग्र हो गई है। शनिवार को जिला भाजपा ने ऊना शहर के एमसी पार्क के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मौक़े पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो, भाजपा नेता प्रो. राम कुमार भी मौजूद रहे। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के धार्मिक सद्भाव को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने इस वक्तव्य के लिए बिना शर्त देशवासियों से माफी मांगे। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी के बयान भारत में हिंदू और सिख भाईचारे को खत्म करने का प्रयास है। एमसी पार्क के बाहर किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिक स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि वह भाजपा का विरोध करते-करते अब पूरे देश का विरोध करने लग गए हैं।

राहुल गांधी द्वारा विदेश में सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी में काफी उबाल देखा जा रहा है। शनिवार को ऊना जिला भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ एमसी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो, हरोली भाजपा नेता राम कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विदेशी ताकतों के हाथ में खेल रहे राहुल गांधी भारत में सिख और हिंदू भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे। जिसके चलते वह विदेशी ताकतों की गोद में बैठकर खुलकर भारत विरोधी बयान देने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किए जाने के आरोप बेबुनियाद हैं। सत्ती ने कहा कि राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि सिखों को गुरुद्वारों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा पगड़ी और कड़ा पहनने पर ऐतराज जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते-करते पूरे देश का ही विरोध करने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि अति उत्साह में आकर राहुल गांधी कई बार ऐसे झूठे बयान जारी कर देते हैं। भाजपा ने मांग की है कि राहुल गांधी बिना शर्त देशवासियों से अपने इस बयान के लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस पार्टी का इतिहास सिख समुदाय के खून से सना हुआ है। 80 के दशक में कांग्रेस ने सिखों के साथ क्या किया था आज तक कोई नहीं भूला है। अपने फायदे के लिए कांग्रेस ने पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंका और उसके बाद कार्रवाई के नाम पर 20000 लोगों की निर्मम हत्याएं करवाई गई। उन्होंने कहा कि सिखों के साथ बर्बरता को अंजाम देने वाले कांग्रेस के नेता 2014 से पहले तक खुलेआम घूमते रहे और पूरी तरह अपनी आजादी का लुत्फ उठाते रहे। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाया गया है। लेकिन अब राहुल गांधी की बयान बाजी उनके मानसिक संतुलन और कांग्रेस के विचारधारा दोनों को खुद ही बयां कर रही है।