जिसमें देशभक्ति का ज़बरदस्त माहौल देखने को मिला। इस यात्रा में चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ रेस्ट हाउस से हुआ और यह ओल्ड डीसी ऑफिस चौक तक निकाली गई।यात्रा में स्कूली छात्रों, नौजवानों और भाजपा नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए देश के प्रति अपने जोश और जज़्बे का प्रदर्शन किया। इस दौरान देशविरोधी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ गहरा आक्रोश भी देखने को मिला।इस मौके पर भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा द्वारा आयोजित यह तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रही बल्कि इसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि आने वाली पीढ़ी भी राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोपरि मानती है।विधायक बलबीर वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, आज देश की 140 करोड़ की जनता एकजुट है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं तो उसे करारा सबक सिखाया जाएगा। बाइट विधायक बलबीर वर्मा