भाजपा ने यूनिवर्सल कार्टन की गुणवत्ता पर उठाये सवाल

BJP raised questions on the quality of universal carton

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश सरकार के फैसले के बाद इस साल सेब यूनिवर्सल कार्टन में फल मंडी पहुंच रहा है।लेकिन सिंगल लेयर यूनिवर्सल कार्टन की क्वालिटी बागवानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने वामपंथी मित्रों के दबाव में आकर जल्दबाजी में यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का फैसला ले लिया। जिसका नुकसान अब बागवानों को झेलना पड़ रहा है। टेलिस्कोपिक कार्टन के पूरी तरह बैन पर भी भाजपा ने सवाल उठाए हैं। साथ ही भाजपा ने बागवानों को टेलिस्कोपिक कार्टन के इस्तेमाल पर छूट देने की भी मांग की है।

हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस साल प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का फैसला लिया है। लेकिन इस कार्टन की क्वालिटी बेहद खराब होने से बागवान को सेब का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बागवान पैकेजिंग मैटेरियल 1 साल पहले जुटा लेता है ऐसे में बागवानों के पास अभी टेलीस्कोपिक कार्टन भी है जिसके बाद बागवान बाहर की फल मंडियों की तरफ़ पलायन कर रहे हैं। इसका सीधा नुकसान हिमाचल की फल मंडियों को हो रहा है।