विधानसभा में भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने उठाया बड़सर जल परियोजना का मुद्दा

BJP MLA Bikram Thakur raised the issue of Barsar water project in the assembly

हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे और विधायक बिक्रम ठाकुर ने एक बार फिर बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जल परियोजना का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ियां हुई. इसको लेकर जब उन्होंने सवाल उठाए तो सरकार टेंडर को रद्द करने की बात कह रही है जिससे परियोजना केवल डिले होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इन गरीब गड़बड़ियों में संलिप्त अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है.
पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ADB का एक बड़ा प्रोजेक्ट आया. इस प्रोजेक्ट के तहत 130 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक जल पहुंचने का लक्ष्य था. प्रोजेक्ट में व्यास नदी से जल उठाया जाता था और अधिकारी ने 130 करोड़ की डीपीआर बनाई लेकिन मगर जब टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई तो लोएस्ट टेंडर 204 करोड़ के उपर चला गया. इसके बाद प्रोजेक्ट में सतलुज से जल उठाने इस परियोजना में व्यास नदी की जगह सतलुज को बाद में स्रोत बनाया गया 130 करोड़ की डीपीआर बनाई गई. लेकिन टेंडर प्रक्रिया को नहीं बदल गया. चीफ इंजीनियर ने सरकार को दो पन्नों का पत्र लिखा और टेंडर प्रक्रिया को पुनः करवाने की बात कही. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके अलावा पांच शहरों में सैनिटेशन बनाने को लेकर भी टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेक्निकल बिड और फाइनेंशियल बिड ली जाती है लेकिन प्रक्रिया को ठीक ढंग से अमल में नहीं लाया गया