शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक लोकसभा चुनावों और विधान सभा के उपचुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के दिल्ली रवाना होने के चलते विपिन सिंह परमार ने की बैठक की अध्यक्षता।

एंकर
आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल ने शिमला में बैठक कर रणनीति तैयार की। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के दिल्ली रवाना होने के चलते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने बैठक की अध्यक्षता की।
वी ओ
बैठक को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तृत रूप में चर्चा की गई। पार्टी के धरातल पर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं उनके सफल आयोजन के ऊपर भी एक सटीक रणनीति तय की गई। त्रिदेव सम्मेलन, माइक्रो डोनेशन, लाभार्थी संपर्क, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, मेरा बूथ सबसे मजबूत ऐसे काफी कार्यक्रमों के बारे में एक ठोस नीति तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना पड़ गया इस कारण बैठक की अध्यक्षता विधायक विपिन सिंह परमार द्वारा की गई। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी संसदीय क्षेत्रों में अच्छे कार्यक्रम करें और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक बड़ी जीत हासिल करें इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई है।