सोलन में मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर शोभित बहल ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता विकास पर चर्चा करने की बजाए अब वह कांग्रेस नेताओं के निजी जीवन पर भी टिप्पणी करते नज़र आ रहे है। जो बेहद गलत और अमर्यादित है। शोभित ने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी त्रासदी आई उस समय प्रदेश की जनता को उनकी बेहद आवश्यकता थी , लेकिन उस समय भाजपा के नेता अपने घरों में दुबके रहे। वहीँ कांग्रेस सरकार प्रभावितों के घर द्वार तक पहुंची उन्हें सांत्वना के साथ साथ आर्थिक मदद भी दी। लेकिन अब चुनावों में वह जनता का हितैषी बनने का प्रयास कर रहे है लेकिन प्रदेश की जनता समझदार हो चुकी है और वह इसका चुनावों में जवाब देने को तैयार है।
मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर शोभित बहल ने कहा कि भाजपा नेता जिस भाषा का उपयोग चुनावों में कर रहे है वह बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी नेता के जीवन पर किसी भी पार्टी ने कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन इन चुनावों में भाजपा के नेता अपनी मर्यादित सीमा को लांघ रहे हैं अगर वह इस भाषा का उपयोग करेंगे तो कांग्रेस भी उन्हीं की भाषा में उन्हें जवाब देगी। इस लिए अभी भाजपा के नेताओं के पास समय है वह अपनी वाणी पर विराम दें और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ें।