भाजपा नेताओं को समझने की आवश्यकता, हिमाचल में नहीं हरियाणा में हो रहे चुनाव

BJP leaders need to understand, elections are being held in Haryana and not in Himachal.

भाजपा नेताओं को समझने की आवश्यकता : हिमाचल में नहीं हरियाणा में हो रहे चुनाव :विजयपाल सिंह
हरियाणा के चुनावों को लेकर भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा के बयान को लेकर अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग अध्यक्ष विजयपाल ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस तरह से बयान ब्याज कर रहे हैं कि जैसे हरियाणा में नहीं बल्कि हिमाचल में चुनाव हो रहे हैं और मैं कई तरह के आरोप प्रदेश सरकार की छवि को शामिल करने के लिए लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि जहां एक और केंद्र सरकार की वजह से प्रदेश में वित्तीय तंगी चल रही है वहीं अगर सरकार वित्तीय स्थिति को बेहतर करने के लिए कोई कदम उठा रही है तो वह भी भाजपा को हजम नहीं हो रहा है
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर प्रदेश की छवि खराब करने का आरोप लगया हैँ। उन्होंने का हरियाणा चुनाव के दौरान हिमाचल को जो मॉडल प्रस्तुत किया उससे हिमाचलीयत की छवि को धूमिल किया हैँ। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *