हिमाचल प्रदेश में भाजपा की राजनीति अब जनता के मुद्दों से दूर होती जा रही है और मीडिया की सुर्खियों तक सीमित रह गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमन सेठी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा सत्र का बहिष्कार करना अब उनकी आदत बन चुकी है।अमन सेठी ने भाजपा के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्हें सत्र में बोलने का समय दिया जाता है, तो वे नारेबाजी में उसे बर्बाद कर देते हैं। लेकिन जब समय कम मिलता है, तो यह शिकायत करते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया। इस बार तो भाजपा ने वाकआउट यह तर्क देते हुआ किया कि देहरा चुनाव के समय सरकारी धन वितरित किया गया जो बेहद हास्यप्रद है ।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए अमन सेठी ने कहा कि उनकी स्क्रिप्ट जाने कौन लिख रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब हरियाणा में चुनावों के दिन केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में पैसा डाला था, तो वह गलत नहीं था?अमन सेठी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सत्र में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के बजाय मुख्यमंत्री की निजी जिंदगी पर ही टिप्पणियां करने में व्यस्त रहती है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर और भाजपा का मुख्य उद्देश्य केवल मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है, न कि प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान करना।
बाइट अमन सेठी