शहरवासियों को पानी नहीं मिला तो भाजपा पार्षद करेंगे धरणाप्रदर्शन

BJP councilors will protest if city residents do not get water

सोलन नगर निगम की उप महापौर मीरा आनंद की अध्यक्षता में भाजपा पार्षदों ने उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाक़ात की और उन्हें पानी की समस्या से अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि सोलन शहर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। शहर वासियों को महीन में केवल तीन दिन पानी मिल रहा है। जिसकारण लोगों को भारी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। उन्हें पानी के लिए पैसा खर्च कर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। लेकिन जो टैंकर खरीद नहीं सकता है उसे पानी के लिए गाँव गाँव भटकना पड़ रहा है।

इस मौके पर पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शहर पानी की समस्या से काफी समय से जूझ रहा है लेकिन प्रदेश सरकार शहर वासियों की समस्या की और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने उपायुक्त सोलन से मुलाक़ात की है और उन्हें कहा है कि एक सप्ताह के भीतर भीतर शहर में पानी की व्यवस्था को ठीक करें अन्यथा उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोलन की स्कीम से ही कसौली और धर्मपुर को पानी उपलब्ध करवाय जा रहा है। जिसकी वजह से सोलन में भी पानी की कमी आ गई है। हद तो इस बात की है कि 104 करोड़ रूपये से कसौली की नई स्कीम का निर्माण होना था वह ढाई वर्षों से पूरा नहीं हुआ है।