भाजपा पार्षद शेलेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पर अरोप लगाते हुए कहा की सोलन शहर मे उद्दघाटन और शिलान्यास करने के लिए कांग्रेस के दो दो मंत्री आ रहे है और जिन कामों के उद्दघाटन और शिलान्यास किये जायेंगे उन कामो के लिए पैसे की मंजूरी केंद्र सरकार से हुई है
उन्होंने कहा की चार साल से सोलन शहर में एक काम नही हुआ लेकिन जैसे ही निगम के चुनावों का समय नज़दीक आया तो अब शिलान्यास किये जा रहें है कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सोलन शहर में मुफ्त पानी ओर मुफ़्त कूड़ा उठाने की घोषणा की थी जो कि पूरी नहीं की गई !