एम्स के नाम पर केवल वोट बटोरती है भाजपा

BJP collects votes only in the name of AIIMS

बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक सुनील शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए आरोप लगाया कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बने एम्स में सुविधाओं का अभाव है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस संस्थान के नाम पर केवल लोगों को गुमराह और वोट बटोरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है तो भाजपा के नेता एम्स का राग अलापने लग जाते है। जबकि इस संस्थान की हालत ऐसी है कि मरीज इलाज की उम्मीद लेकर एम्स पहंुचते हैं और वहां से जिला अस्पताल के लिए रैफर किए जाते हैं। सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के चलते लोगों को जान तक से हाथ धोना पड़ रहा है। वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए दो उपचुनावों में कांग्रेस को मिली जीत से अब विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 हो गई है। भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की स्थिर सरकार को तोड़ने और गिराने की भरपूर कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की रणनीति के आगे भाजपा का षड़यंत्र औंधे मुंह गिरा है। इसके साथ ही सुक्खू सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर रही है।